पांच दिवसीय सरल कार्यक्रम का हुआ समापन..

बिलासपुर. पांच दिवसीय सरल कार्यक्रम का शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में सफलतापूर्वक समापन किया गया। गुरुजनों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया तो वही राजधानी से आई निरीक्षण टीम ने बच्चों को टिप्स दिए।

15 से 19 फरवरी तक सरल कार्यक्रम का शास, पूर्व माध्यमिक शाला तिफरा संकुल केंद्र – तिफरा में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत संकुल समन्वयक सुनील कुमार पाण्डेय, संकुल संयोजक रंजीत बनर्जी व उपस्थित सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के कोमल चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद शिक्षिकाओं के द्वारा 4 दिवस के सरल कार्यक्रम का प्रतिवेदन सरल कार्यक्रम की आवश्यकता , उद्देश्य , इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं, प्रारंभिक स्तर से उच्चतम स्तर तक बच्चों को ले जाने के लिए लाल घर, नीला घर व हरा घर की समझ बनाकर आंकलन कैसे करें, सरल कार्यक्रम रायपुर टीम के निरीक्षणकर्ता श्रवण पांडेय के मार्गदर्शन , देवी चंद्राकर (बी, आर, सी,) विकासखंड – बिल्हा के मार्गदर्शन का अनुकरण व पालन करते हुए वाचन किया गया। इन 4 चार दिन में शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के अनूठे TLM का प्रदर्शन भी पूरे उत्साह के साथ किया गया। इसके बाद GP App के विषय में मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार निर्मलकर व उषा कोरी मैडम के द्वारा विस्तार से बताया गया।

वही सरस्वती सम्मान से सम्मानित सत्येन्द्र श्रीवास , उषा कोरी व भूपेंद्र कौशिक का तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गई। मोहल्ला शाला के संचालक सत्येन्द्र श्रीवास , उषा कोरी मैडम के द्वारा कठपुतली कला का रंगारंग अद्भुत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इस कला का आनंद अद्भुत रहा।
इस तरह से 5 दिवसीय सरल कार्यक्रम का समापन अपने उद्बोधन व मार्गदर्शन से संकुल समन्वयक सुनील कुमार पांडेय व रंजीत बनर्जी के द्वारा किया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!