युवती को उसकी सहेली ने ही दरिंदों के हाथों दुष्कर्म के लिए सौंप दिया

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा से मानवता और दोस्ती को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती को उसकी सहेली ने ही दरिंदों के हाथों दुष्कर्म के लिए सौंप दिया. खाने-पीने के बहाने आरोपी सहेली पहले पीड़िता को कैफे लेकर गई और फिर नशीली कॉफी पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद आरोपी सहेली के भाई और एक दोस्त के हाथों दरिंदगी करने के लिए सौंप दिया. लेकिन यह दरिंदगी की केवल शुरुआत थी.

पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि साथ में पढ़ने वाली सहेली की दोस्त ने अपने भाई से मिलने के लिए दबाव बनाया था. इसके बाद कैफे में नशे की हालत में दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. इसी दौरान आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली, जिससे वे लगातार उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे और दुष्कर्म करते रहे.

पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को उसकी अश्लील वीडियो भेज दी. जिसके बाद वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों के 2अन्य दोस्तों ने भी पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने कई बार पीड़िता पर उसकी अन्य दोस्तों से मिलवाने का दबाव भी बनाया, मारपीट की और जबरदस्ती पीड़िता के फोन से उसकी सहेलियों के आईडी भी लिए.

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबिक आरोपी सहेली अब भी फरार है. राजस्थान पुलिस मद्यप्रदेश में भी फरार सहेली की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अशरफ अली और सनवीर मोहम्म्द सट्टे का काम करते हैं. शाहरुख खान उर्फ बबलू कैफे पर काम करता है और सोयबनूर मोहम्मद मिस्त्री है. फैजान गौरी मजदूरी करता है और सोहेब शेख व खालिद उर्फ दूल्हा पेंटर हैं. इसके अलावा आमिर खान ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर हेड मिस्त्री है.

पुलिस ने बताया कि 2 मार्च को पीड़िता के शिकायत के बाद 9 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया और 4 घंटों के भीतर ही 8 आरोपियों को पकड़ा गया. इन सभी आरोपियों को 4 मार्च की शाम ACJM कोर्ट प्रथम के जज के घर पर पेश किया गया, जहां से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं फरार आरोपी सहेली की तलाश में पुलिस की एक टीम को उदयपुर और एक टीम को मध्यप्रदेश भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!