पहले चरण के मतदान के बीच नक्सलियों की नापाक करतूत आई सामने

 सुकमा. पहले चरण के मतदान के बीच नक्सलियों की नापाक करतूत सामने आई है. मतदान के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में गोलीबारी की गई है. हालांकि, जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए.

जानकारी के अनुसार, दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे हैं. नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे. भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. कोई हताहत नहीं हो की जानकारी है. पूरा मामला कोंटा थाना क्षेत्र का है.बता दें कि, सुकमा जिले में मतदान सुरक्षा के लिए कैंप तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे. गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हुआ है. घायल जवान का प्राथमिक उपचार कैंप में मेडिकल अफसर द्वारा किया जा रहा है.

You May Also Like

error: Content is protected !!