रायपुर। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के बालरूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे लेकर सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में अग्रसर समाज सेवी सामाजिक समरसता प्रमुख राकेश अग्रवाल की ओर से अयोध्या से आए हुए अभिमंत्रित पूजित अक्षत कलश को राजधानी रायपुर के श्री पंचधाम मंदिर टाटीबंध कॉलोनी में विराजित किया गया. इसके बाद अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह यात्रा श्री पंचधाम मंदिर से निकलकर 5 किलो मीटर क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए राधा कृष्ण मंदिर अर्थात एम्स के सामने तक की गई. शोभायात्रा के बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया गया. यह विशाल शोभा यात्रा में श्री राम दरबार के सभी पात्र और भक्तों की ओर से निरंतर पुष्प वर्षा के साथ भव्य आतिशबाजी की गई.छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक लल्लू महाराज के लाइव कार्यक्रम ने शोभायात्रा को राममय बना दिया. इस विशाल शोभा यात्रा में 3,000 से ज्यादा मातृशक्ति, 2,500 से ज्यादा प्रबुद्धजन और बच्चे शामिल हुए. रामभक्त भगवा ध्वज लहराते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जयघोष के साथ यह यात्रा अपनी पूर्णता को प्राप्त हुई. इस कार्यक्रम की ये विशेषता रही कि इसमें सभी समाज और सभी वर्ग के लोगों ने सहयोग दिया और सम्मिलित हुए. 25 से ज़्यादा स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत और पूजन किया गया.
कार्यक्रम के संरक्षक विभूतिभूषण पांडेय और संयोजक आशुतोष दुबे, सह संयोजक राकेश अग्रवाल, जितेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, मनोज शर्मा, कंमरलाल अग्रवाल, संतोष गुप्ता, दिवाकर शिंदे, अनिल पवार, अभिनव तिवारी, ऋषभदेव, अभिषेक त्रिपाठी, मनोज सिंह, मंदिर के अध्यक्ष से नाथूराम शर्मा और टीम समाज सेवी श्रवण बिश्नोई, पवन अग्रवाल और किन्नर समाज के सभी प्रमुख, विद्या राजपूत समस्त दलबल के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए.
कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ प्रबुद्ध जन संघ के प्रमुख महेश बिड़ला, भारत भूषण, गोविंद वसुने, गोपाल टावरी, सदाशिव गोफ़ने, प्रांत प्रमुख सी लोमेश राम, विश्व हिंदू परिषद प्रमुख घनश्याम चौधरी, जिला प्रमुख ऋषि मिश्रा, रूप नारायण सिंह, विष्णु अग्रवाल, मनमोहन सिंह, दिलीप केसरवानी और पुरंदर मिश्रा (विधायक रायपुर उत्तर), वार्ड 21 के पार्षद सुनील चंद्राकर, वार्ड 70 के पार्षद राजेश ठाकुर, राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष दाऊ घासीराम चंद्राकर, पप्पू सिंह (ए माँ जन सेवा समिति) व्यापारी संघ टाटीबंध टीम, प्रभा दुबे, पिंकी मिश्रा, प्रीति शर्मा, सीमा गोयल, चंद्र प्रभा शर्मा, सीमा पंडित, नितिनअग्रवाल, आशीष तोनारे, सुभाष तिवारी, गजानन साहू, होरीलाल साहू, योगेश साहू, सुरेंद्र साहू, युवराज सिंह, मनीष ठाकुर, अभिराम दुबे, राजेश शर्मा, मारुति एनक्लेव परिवार, जैनम बरसाना परिवार और परिक्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.