छात्र ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, न्यूड वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल, FIR दर्ज

बिलासपुर. सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. IIM लखनऊ में पढ़ाई कर रहे कोरबा जिले के छात्र ने फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, फिर प्यार और शादी करने का वादा कर शारीरिक शोषण किया. इस दौरान उसने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बना लिया. छात्रा ने रिपोर्ट लिखाई, तो वह जेल में है. आरोप है कि अब लड़के के परिजन छात्रा का कैरियर बर्बाद करने और सामाजिक दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. परेशान छात्रा ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की है.रायपुर जिले के अभनपुर की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा के मुताबिक वह बिलासपुर के उसलापुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी. साल 2024 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती IIM लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर से हुई, जो कोरबा का रहने वाला है. दोनों के आपस में बातचीत के दौरान ऐश्वर्य कंवर ने जनवरी 2024 में उससे प्यार का इजहार किया, और शादी करने का वादा कर एक होटल में उससे मुलाकात की. जहां युवक ने कहा कि दोनों स्वजातिय हैं, शादी कर साथ रहेंगे. युवती ने बताया कि 3 जून 2024 को युवक उससे मिलने बिलासपुर आया. इस दौरान उसने होटल में मिलने बुलाया, युवती के मना करने पर युवक ने कहा- हम दोनों जल्दी ही शादी कर लेंगे, युवक की बातों में आकर वह मिलने चली गई, जहां युवक ने उसके साथ रेप किया. इस दौरान प्रेमी युवक ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया, और उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा. युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो वह मुकर गया और बातचीत तक बंद कर दी. परेशान युवती ने थाने में रिपोर्ट लिखाई, तो पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इधर पीड़ित युवती ने अब आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ऐश्वर्य सिंह के पिता कोरबा के कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं. जो अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही उसका कैरियर बर्बाद कर समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं. परेशान होकर युवती ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.





You May Also Like

error: Content is protected !!