रायपुर. राजधानी में मंगलवार का मौसम थोड़ा ठंडा थोड़ा गर्म रहेगा. आसमान में हल्के बादल रहेंगे. दिन का तापमान भी 40 डिग्री के आसपास रहेगा. समुद्र से आ रही ठंडी हवा के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अभी मौसम ठंडा है. पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर सहित राज्यभर में बारिश हुई. इस दौरान करीब आठ मिलीमीटर पानी गिरा. बारिश और वातावरण में नगी के कारण सोमवार को राजधानी दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान से करीब 4 डिग्री कम है. हवा में अभी नमी बनी हुई है. इस वजह से आज गर्मी भी कम महसूस हुई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भी आसमान में हल्के बादल रहेंगे. आउटर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
रायपुर. विधानसभा इलाके में रहने वाली कारोबारी परिवार की महिला से 30 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई है. महिला को वीडियो लाइक करने पर कमीशन देने का झांसा दिया गया. उन्होंने वीडियो को लाइक किया तो खाते में 1100 रुपए आए. फिर उन्हें अलग-अलग टास्क दिया गया. ये टास्क पूरा किया तो खाते में और पैसा आया. फिर उन्हें टास्क देकर पैसा निवेश कराया गया. इस दौरान सड्डू चैतन्य ग्रीन निवासी श्वेता मेहरा (35) इांसे में आ गई. इसी का फायदा उठाकर महिला ने धरि-धीरे कर 30 लाख जमा करवा लिए. उन्होंने पैसा वापस मांगा तो ठग उनसे और जमा करने कहने लगे. पैसा नहीं देने पर जमा किया हुआ पैसा डूबने.
राजधानी में आज
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.
समर कैम्प
- यूनियन क्लब एवं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मेगा समर कैंप, मोतीबाग चौक के समीप यूनियन क्लब में सुबह 10.30 बजे से.
- विकास परिषद द्वारा नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में समर कैंप, सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे तक.