इंस्टाग्राम में ऑनलाइन आकर मारपीट और चाकूबाजी की प्लानिंग करना पड़ा युवाओं को भारी, दो घंटे के भीतर पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग। इंस्टाग्राम (Instagram) में ऑनलाइन आकर मारपीट और चाकूबाजी की प्लानिंग करना युवाओं को इतना भारी पड़ा कि ऑनलाइन वीडियो चैटिंग के दो घंटे के भीतर ही वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए और अब सीधे जेल पहुंच गए हैं. आरोपी संदीप शर्मा की पत्नी का अफेयर किसी अन्य लड़के से था, उस लड़के से बदला लेने के लिए संदीप अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की प्लानिंग कर रहा था.दरअसल, छठ पूजा के दिन इंस्ट्राग्राम में चार-पांच युवक ऑनलाइन आकर भिलाई के कैंप 1 स्थित 18 नंबर सड़क निवासी एक युवक से मारपीट करने के साथ हुडदंग मचाने की प्लानिंग बना रहे थे. इसी बीच किसी ने यह वीडियो एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के पास भेज दिया. जिसके बाद एसपी शुक्ला ने तत्काल छावनी सीएसपी हरीश पाटिल को इन आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए.

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि वीडियो में हुई बातचीत के मुताबिक सभी पावर हाउस चौक पर मिलने वाले थे, इससे पहले वे पहुंचकर कुछ कर पाते, वहां पहुंचते ही छावनी और खुर्सीपार पुलिस की टीम ने फिल्मी स्टाइल में उन्हें घेर कर तीन आरोपियों को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने धारदार हथियार भी जब्त किए. इन आरोपियों में मनीष मानिकपुरी (रायपुर), संदीप शर्मा (अमलेश्वर) और बॉबी सिंह (खुर्सीपार) का रहने वाला है. इस पूरे मामले में छावनी पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया, लेकिन जेल जाने से पहले पुलिस के सामने आरोपियों ने कान पकड़कर यह कहा कि ‘रील्स बनाना पाप है.’ छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि इन तीनों आरोपियों का एक साथी फरार है, उसे भी पुलिस जल्द ढूंढ निकालेगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!