शहीद विनोद चौबे नगर वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी तैय्यब का हर तरफ शोर, हाथों हाथ ले रहे वोटर्स.

बिलासपुर. शहीद विनोद चौबे नगर वार्ड क्रमांक 32 से निर्दलीय पार्षद पद के प्रत्याशी तैय्यब हुसैन अपने प्रतिद्वंदियों को एक तरफा टक्कर देते नजर आ रहे हैं इसका नजारा उनकी समर्थन विशाल रैली में देखने को मिला। इस रैली में बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने भाग लिया और अपने चहेते प्रत्याशी के प्रति समर्थन व्यक्त कर तैय्यब हुसैन की रैली में शामिल हुए।

रैली के दौरान नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ नारे लगाए और तैय्यब हुसैन के नेतृत्व में विश्वास जताया। इस आयोजन में वार्ड के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लोगों ने तैय्यब हुसैन को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की और उनके नेतृत्व की सराहना की।

वार्डवासियों का अपार प्यार और दुआ मुझे लग रही- तैय्यब हुसैन.

रैली को संबोधित करते हुए तैय्यब हुसैन ने कहा,वार्डवासियों का अपार प्यार और आशीर्वाद मुझे लगातार मिल रहा है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि वे वार्ड के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

रैली में शामिल समर्थकों ने कहा कि तैय्यब हुसैन वार्ड के विकास के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में वार्ड को बेहतरी की दिशा में आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। समर्थकों ने कहा कि तैय्यब हुसैन का समर्पण और ईमानदारी जनता के हितों की रक्षा करने में मदद करेगी।

रैली के अंत में तैय्यब हुसैन ने सभी नागरिकों, माताओं, बहनों, भाइयों, बुजुर्गों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का यह स्नेह और आशीर्वाद उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा और वे वार्डवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!