दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची की बॉडी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बच्ची का शव उसके पड़ोसी युवक के कार में ही मिली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आकोश फैल गया. देखते ही देखते हालत बिगड़ गए. फिर भीड़ ने आरोपी युवक के घर में आग लगा दी. उसके गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. पूरा मामला मोहन नगर इलाके का है. आक्रोशित लोगों ने स्टेशन रोड इलाके में चक्काजाम कर दिया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
बच्ची के परिजन रेप का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि बच्ची के शरीर पर चोट के काफी निशान थे. इसके बाद आरोपी की लगातार गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अपने घर के पास के एक मंदिर अपने कुछ और दोस्तों के साथ पूजा के लिए निकली थी. यहां कन्या भोज रखा गया था. काफी देर तक मासूम घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने उसे खोजने की काफी कोशिश की. जब बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
रविवार शाम को बच्ची की बॉडी पड़ोस के एक युवक की कार में मिली. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लिया. फिर दुर्ग जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआत में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक से बताई गई थी. हालांकि मौत का क्या कारण है, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा.

