• कुछ ही देर में मंत्री वर्मा पहुंचेंगे खेल भाठा मैदान.
सारंगढ,बिलाईगढ़. जिले में राज्योंत्सव की तैयारी के दौरान एक बड़ी दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। मंत्री टंक राम वर्मा के आने से पहले राज्योंत्सव की तैयारी में स्कूल शिक्षा विभाग का टेंट की साज सज्जा करने के दौरान एक शिक्षक की करंट की चपेट में आने से तुरंत घटनास्थल पर मौत हो गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के खेल भाठा मैदान में मंगलवार को राज्योत्सव की तैयारियां जोर जोर शोर पर हो रही है। जिसका शुभारंभ कुछ ही देर में राज्य के मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा किया जाना है। राज्योंत्सव की तैयारी के बीच स्कूल शिक्षा विभाग के टेंट की साज सज्जा में लगे ग्राम घोटला छोरे निवासी स्कूल समन्वयक भगत राम पटेल स्टूल में लोहे की रॉड चढ़कर फ्लेक्स लगा रहे थे। इसी बीच अचानक उन्हें करंट लगा और वह जमीन पर नीचे गिर पड़े।
शिक्षक को जमीन पर गिरा देख हड़बड़ाए उसके साथी शिक्षक दौड़ कर भगत राम पटेल के पास आए कि इससे पहले करंट का तेज झटका लगने से शिक्षक ने दम तोड दिया था। घटना की सूचना मिलते ही राज्योंत्सव की तैयारी की खुशी गम में बदल गई वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
सब इंजीनियर ने डेली विजेस स्टाफ से कराया काम.
घटना के बाद पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राज्योंत्सव की तैयारी के लिए खेल भाठा मैदान में विद्युत विभाग की ओर से वायरिंग का काम सब इंजीनियर राम नायक के भरोसे है। जिसने डेली विजेस स्टाफ से वायरिंग का काम करवाया है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।