बलौदाबाजार. गिरौदपुरी के जैतखाम में तोड़फोड़ से आक्रोशित सतनामी समाज के हजारों लोगों ने आज बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया. परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों पर आग लगा दी. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जैतखाम में हुई तोड़फोड़ पर न्यायिक जांच की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए बिलासपुर सांसद तोखन साहू को हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स का राज्य मंत्री बनाया गया है. बलौदाबाजार की घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.