25000WT बिजली वाले रेलवे OHE केबल को चोरों ने काटा, जेल से मिला सुराग… गिरोह पकड़ाया

 रायपुर/अंबिकापुर. बिलासपुर रेल मंडल के अंबिकापुर आरपीएफ पोस्ट के अधिन कुमदा साइडिंग (विश्रामपुर) से 22 जनवरी को करीब 240 मीटर रेलवे के ओएचई केबल को चोरों ने काट कर चुरा लिया था. ये चोरी की वारदात को अंजाम जब दिया गया जब इस केबल में 25 हजार वॉट की बिजली दौड़ रही थी. बिलासपुर रेल मंडल के आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि इस एसआर केस को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. जिसमें अंबिकापुर आरपीएफ पोस्ट, सीआईबी और मनेंद्रगढ़ आरपीएफ की टीम मौजूद थी.बिलासपुर रेल मंडल के सूत्र ने बताया कि उक्त टीम ने इससे पहले हुई बिजली के तार की चोरी की जानकारी खंगाली, जिसके बाद सूरजपुर जेल से टीम को अहम सुराग मिला और फिर टीम कटघोरा रवाना हुई. जहां आरपीएफ की टीम को चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर टीम उस कबाड़ी के पास पहुंची जिसने रेलवे की चोरी के ये ओएचई केबल खरीदे थे. सूत्र का दावा है कि इस मामले में अभी कुछ आरोपी फरार है, जिनके जल्द पकड़ाएं जाने की उम्मीद है.

You May Also Like

error: Content is protected !!