भूपेश बघेल समेत तीन गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस ने भेजा जेल.

• स्कूल में टीचर्स और बच्चों को धमका रहे थे आरोपी.

बिलासपुर. जिले की तखतपुर पुलिस ने स्कूल में टीचर्स और बच्चों को धमकाने वाले भूपेश बघेल नाम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया कि ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीकला में करीबन 3.30 बजे भूपेश बघेल अपने तीन साथी समीर दिनकर, सोमेश्वर दिनकर, राहुल मरावी निवासी बघेलकापा के साथ स्कूल प्रांगण अंदर डण्डा लेकर अध्यापकों एवं बच्चों को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी इधर पीड़िता के आवेदन पर धारा-296,351(2),333,3(5), BNS का अपराध दर्ज चारों आरोपियों के ख़िलाफ़ 151 कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अपडेट – इस खबर के कुछ देर बाद पुलिस से पता चला कि घटना ने शामिल सभी आरोपी तखतपुर निवासी है वहीं घटना स्थल कोटा थाना क्षेत्र का है। जिसके बाद यह क्लियर हुआ कि आरोपियों के खिलाफ कारवाई कोटा पुलिस ने कर सभी को जेल दाखिल करवा दिया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!