सब्जी कैरेट के नीचे अवैध शराब की तस्करी करते तीन धराए, कोतवाली पुलिस की कारवाई.

मनेन्द्रगढ. सिटी कोतवाली पुलिस ने एमपी से अवैध शराब तस्करी भरी करने वाले तीन आरोपियों को शराब से भरी पिकप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से शराब, चार पहिया वाहन, कैरेट व अन्य सामान जप्त कर सभी की कुल कीमत 14,05,000 रुपए आंकी है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी निमेश बरैया ने बताया कि विधानसाभ चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। थाना
सिटी कोतवाली की सूचना के आधार पर अलग अलग सरहदी थाना चौकी वालो के साथ
घेरा बंदी कर ग्राम घुटरा में बिजुरी (म.प्र.) से आने वाली पिकप वाहन युपी 64 बीटी 1910 को चेक किया गया। पिकप में बैठे व्यक्तियो का नाम पता पुछने पर अपना नाम सौरभ, सुरज, ईश्वर बताया, पुलिस टीम ने जब ट्रॉली को चेक किया तो उसमे सब्जी के कैरेट के नीचे ढका 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मिली। आरोपियों के पास अंग्रेजी शराब परिवहन करने, बिक्री करने, रखने का कोई परमिट नही मिला। जिसके बाद तीनों गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों के नाम.

1. आरोपी सौरभ साहू पिता गया साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा
जिला सरगुजा (छ0ग0)
2. ईश्वर धसिया उर्फ मातेन पिता धनेलाल उम्र 25 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना
लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0)
3. सुरज कुमार प्रजापति पिता लोभन प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना
लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0)

जप्त माल.

1. पीकप टाटा योद्धा 1700 क्रमांक U.P. 64 बी. टी. 1910 कीमती 8,00,000/
रु
2. 100 पेटी में गोवा अंग्रेजी शराब में प्रत्येक पेटी में 50-50 नग 180-180 एम.
एल. गोवा अंग्रेजी शराब लगभग 900 लीटर कीमत 6,00,000/ रु
3. सब्जी वाला कैरेट 60 नग कीमती 5000 /- रूपये ।
कुल रकम 14,05,000 /- रूपये.

You May Also Like

error: Content is protected !!