नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. तीन नए वंदे भारत ट्रेन लॉन्च होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये तीनों ट्रेनें 12 मार्च से पटना जंक्शन से लखनऊ वाया अयोध्या, रांची से वाराणसी और पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी.बता दें कि कुछ दिन पहले तीनों ही रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का ट्रायल रन किया गया था, जो सफल रहा. पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन वाया अयोध्या होकर चलेगी. इससे लोग राम मंदिर में जाकर भगवान राम के दर्शन भी कर सकेंगे. ये ट्रेन डीडीयू, जौनपुर, अकबरपुर होते हुए अयोध्या और फिर लखनऊ जाएगी. वहीं पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच जो ट्रेन शुरू होने वाली है, वह बख्तियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, कटिहार और किशनगंज होते हुए चलेगी.
इसके अलावा तीसरी ट्रेन रांची, लोहरदगा, टोरी, डालटनगंज, गढ़वा रोड, डीडीयू होते हुए वाराणसी जाएगी. वाराणसी तक वंदे भारत चलने की वजह से जो भक्त काशी विश्वनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, वे इससे यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 5.50 पर वाराणसी से रवाना होगी और फिर झारखंड के रांची में दोपहर 12.10 पर पहुंच जाएगी. वापसी के दौरान यह दोपहर 1.30 पर रांची से चलेगी और फिर शाम 7.50 पर बनारस पहुंचेगी.