नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में टीआई ने की अनदेखी, भड़के एसएसपी ने एसआई समेत किया लाइन हाजिर.

पीड़ित पक्ष ने अपनी आप बीती एसएसपी को सुनाई जिसके बाद हुआ एक्शन.

बलौदा बाजार, भाटापारा. एक नाबालिग बेटी से हुई छेड़छाड़ की घटना में गंभीरता से नहीं दिखाने और लापरवाही पुलिसिंग से नाराज एसएसपी विजय अग्रवाल ने शहर के थाना इंचार्ज और एसआई को लाइन अटैच करने का फरमान जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा थाने के टीआई परिवेश तिवारी को एसएसपी अग्रवाल ने पुलिस लाइन की रवानगी दे दी है। टीआई तिवारी पर आरोप है कि एक नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराने को लेकर टीआई और एसआई सम्पत महापात्र ने घोर लापरवाही बरती और तत्काल एफआईआर न दर्ज कर मामूली धाराओं को लगा दिया।

टीआई तिवारी और एसआई महापात्र की अनदेखी पुलिसिंग से नाराज पीड़ित पक्ष ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया और मामले से एसएसपी अग्रवाल को अवगत कराया। जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच का जिम्मा एएसपी ग्रामीण हेम सागर सिदार को दिया। जिसमे टीआई और एसआई की घोर लापरवाही सामने आई। एएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में सीधे तौर पर लिखा कि नाबालिक बालिका से संबंधित गंभीर शिकायत पर त्वरित रूप से समुचित कार्रवाई न कर कर्तव्य के प्रतीक और प्रति घोर लापरवाही और उदास उदासीनता व्यवसायिक अपरिक्वता का परिचय दिया गया।

इससे पहले एसएसपी के आदेश पर भाटापारा थाने में 11 अप्रैल को धारा 74 बीएसएन का अपराध दर्ज किया गया। इधर नाबालिग के मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप से नाराज एसएसपी ने टीआई परिवेश तिवारी और एसआई महापात्र को लाइन अटैच कर दिया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!