जिले में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकारी स्कूलों की बदली टाइमिंग, DEO ने जारी किया आदेश

Change in school timings: जिले में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा सुबह से लगने वाली स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक स्कूलों के समय में बदलाव का यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है. इस दौरान पहले शिफ्ट की स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की स्कूल 12:45 से 4:15 तक लगेगी. इसके अलावा जिन स्कूलों में एक पाली (सिर्फ सुबह) में कक्षाएं संचालित होती है उनके लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश –

क्यों बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर समेत बाकि जिलों में उत्तर से आ रही हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है. उत्तर से बर्फीली हवाएं आ रही है जिस कारण से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें और विमान भी प्रभावित हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!