रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नारायणपुर और महासमुंद जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय सुबह 10 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर से पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे. 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर कर सुबह 10.55 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड नारायणपुर पहुंचेंगे और ‘किसान मेला-2024’ में शामिल होंगे.सीएम 1.35 बजे हाई स्कूल मैदान हेलीपेड झलप जिला महासमुंद पहुंचेंगे और ‘श्री गुरु रविदास महासभा-राज्य स्तरीय महासम्मेलन’ में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2.55 बजे रायपुर लौट आएंगे.
राजिम कुंभ को लेकर संस्कृति मंत्री लेंगे बैठक
राजिम कुंभ मेले को लेकर आज धर्मस्व, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बड़ी बैठक लेंगे. मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जयाजा भी लेंगे. बता दें कि 24 फरवरी से 8 मार्च तक होगा राजिम कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में देशभर के साधु संतों को आमंत्रित किया जाएगा.
डिप्टी सीएम लोकसभा चुनाव को लेकर लेंगे बैठक
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आज जांजगीर चांपा जिला प्रवास पर रहेंगे. वे जिला न्यायालय जांजगीर में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद बीजेपी कार्यालय में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर बैठक भी लेंगे. कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जांजगीर चांपा में समस्त अधिकारियों की भी बैठक लेंगे. शाम साढ़े पांच के मारुति शिवरीनारायण धाम देवघर घाटा के लिए प्रस्थान करेंगे. जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण मारुति धाम देवघर घाटा में कई कार्यक्रम में रहेंगे. रात 8 बजे के बाद जिला बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी कांग्रेस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली हैं. इसकी तैयारी में कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है. राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ में यात्रा की जानकारी देने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट के पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता सक्ती पहुंचे. मीडिया से चर्चा के दौरान सचिन पायलेट ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बताया कि राहुल गांधी ओड़िशा से होते हुए 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. 11 तारीख को उनकी यात्रा यहां पहुंचेगी. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य आम लोगों तक अपनी बात पहुंचाना है. मणिपुर में हुई हिंसा में वहां के लोगों को न्याय मिले, इसके लिए इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की गई थी.