रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय ने सुबह 7.45 बजे माना स्थित छत्तीसगढ़ माना ग्राउंड पहुंचकर शहीद जवान भरत साहू को श्रद्धांजलि दी. सीएम 10.50 बजे खूबचंद बघेल के 124वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
सीएम साय दोपहर 3 बजे नया रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में रायपुर निवासी DRG के शहीद जवान भारत साहू का आज सुबह 9 बजे शक्ति नगर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल रायपुर लाया गया था. रात हो जाने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था.
आज नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में साय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे.
महापौर एजाज ढेबर आज सुबह साढ़े 11 बजे राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान तत्यापारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि इससे पहले इस मामले को लेकर महापौर ढेबर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर चुके हैं. सीएम साय ने चौड़ीकरण का काम होने का आश्वासन दिया था.
जशपुर में नहाने गए युवक की ईब नदी में डूबने से माैत हो गई. बताया जा रहा कि युवक दाेस्ताें के साथ नहाने नदी गया था. नदी में छलांग लगाने के बाद बाहर ही नहीं निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घंंटाें मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया. मार्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम दनगरी की है.