रायपुर। महतारी वंदन योजना के आवेदन करने के लिए आज अंतिम तारीख है. आज शाम 6 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी नहीं होगी. कल तक 70 लाख से ज़्यादा आवेदन जमा हो चुके थे.
विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सरकार आने पर महतारी वंदन योजना का लाभ देने की बात कही थी. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पीछे योजना की अहम भूमिका मानी गई थी. योजना के तहत आयकर की सीमा में नहीं आने वाली प्रत्येक विवाहित महिला को प्रति माह हजार रुपए देने का प्रावधान है.भाजपा के सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री साय ने इस योजना को सरकार की प्राथमिकता में रखते हुए बजट में खास प्रावधान किया गया है. महतारी वंदन योजना के तहत 18 फरवरी तक 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रदेश में महिलाओं ने 18 फरवरी को एक दिन में ही 01 लाख 10 हजार से अधिक आवेदन किया है.
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक कोरबा में 02 लाख 63 हजार 956, बलरामपुर जिले में 2 लाख 4 हजार 584, कबीरधाम में 02 लाख 45 हजार 193, कोण्डागांव में 01 लाख 30 हजार 32, सूरजपुर में 02 लाख 02 हजार 12, बस्तर में 01 लाख 75 हजार 556, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 87 हजार 212, जशपुर में 02 लाख 23 हजार 65, रायगढ़ में 02 लाख 96 हजार 599, दुर्ग में 03 लाख 59 हजार 813 फॉर्म मिले हैं. वहीं गरियाबंद में 01 लाख 85 हजार 293, जांजगीर-चांपा में 02 लाख 98 हजार 121, बलौदाबाजार में 03 लाख 31 हजार 18, बालोद में 02 लाख 52 हजार 597, बिलासपुर में 03 लाख 78 हजार 85, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 02 लाख 277, राजनांदगांव में 02 लाख 62 हजार 809, दंतेवाड़ा में 55 हजार 146, सरगुजा में 02 लाख 27 हजार 880, कोरिया में 60 हजार 896, रायपुर में 05 लाख 54 हजार 678, सक्ती में 02 लाख 440 फॉर्म भरे गए हैं. साथ ही साथ , बेमेतरा में 02 लाख 67 हजार 691, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 01 लाख 13 हजार 817, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 99 हजार 982, धमतरी में 02 लाख 56 हजार 11, बीजापुर में 33 हजार 413, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 88 हजार 447, मुंगेली में 02 लाख 49 हजार 961, महासमुंद में 03 लाख 36 हजार 42, सुकमा में 50 हजार 287, नारायणपुर में 26 हजार 27 और कांकेर में 02 लाख 22 हजार 185 आवेदन मिल चुके हैं.