बिलासपुर, मुंगेली,बालोद और जांजगीर-चांपा में पदस्थ टीआई का ट्रांसफर आर्डर जारी, जानिए कौन है एक वीआईपी थानेदार जिससे नाराज महकमा,नेता और पब्लिक.

रायपुर. पुलिस स्थापना बोर्ड ने चार टीआई का तबादला आदेश जारी किया है। प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा जारी इस आदेश में बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चाम्पा और बालोद में पदस्थ चार थानेदार प्रभावित हुए हैं।बेक डेट में जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर सिविल लाइन में पदस्थ टीआई प्रदीप आर्य का बस्तर, तेजनाथ सिंह को मुंगेली से सरगुजा, श्रीमती मीना माहिलकर ध्रुव बालोद से दुर्ग और सुरेंद्र बघेल का जांजगीर चांपा से कोंडागांव तबादला किया गया है।

एक टीआई की भारी शिकायत.

सूत्रों की माने तो इस तबादला आदेश में एक ऐसे टीआई का नाम है जिसकी पुलिसिंग की कार्यशैली से अफसर से लेकर नेता तक में भारी नाराजगी भरी हुई है। प्रदेश के दूसरे बड़े जिले के वीआईपी थाना इलाके में पदस्थ टीआई की कार्यप्रणाली से भाजपा के पूर्व मंत्री और नगर विधायक समेत कईयों के कान नाराजगी से भरे पड़े हैं। इससे पहले भी उक्त थानेदार का तबादला बस्तर हुआ था। जिसे उन्होंने हाईकोर्ट के माध्यम से कैंसिल करवा लिया था। ईमानदार और प्रहार पुलिसिंग को लेकर गंभीर पुलिस कप्तान होने के बावजूद करीब एक साल से अधिक वीआईपी थाना के क्षेत्र इंचार्ज रहे इस टीआई ने हर वो काम किए जिसे खाकी की मर्यादा तार तार हुई,खुद को सुपर साबित करने हर किसी भी मामले में निर्दोष को आरोपी बना देना इनकी खासियत रही बताया जा रहा है कि ऐसी ही चर्चाओं के कारण इनका तबादला किया गया है बहरहाल इस तबादले को कैंसिल करवाने थानेदार एडी चोटी का जेक लगवा रहे हैं।

देखिए आदेश.

अपडेट

इधर कुछ ही देर पहले बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने शहर और देहात के थानों के इंचार्ज को चेंज किया है। एसपी ने चार टीआई,पांच एसआई और एक एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जिले की पुलिसिंग के फेरबदल में काफी समय बाद ऐसा हुआ है जब किसी एसआई को चकरभाटा जैसे बड़े थाने का चार्ज सौंपा गया है।

देखिए.

You May Also Like

error: Content is protected !!