ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी हादसे में बुजुर्ग पिता की मौत, पुत्र गंभीर

रायगढ़. रायगढ़-जशपुर मार्ग पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी. इस हादसे में बुजुर्ग पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम उर्दना के पास शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है. इसके चलते रायगढ़-जशपुर मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

ग्रामीण मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे. जानकारी के मुताबिक, ट्रक रायगढ़ से घरघोड़ा की तरफ जा रहा था, इस दौरान ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. इस हादसे में घायल पिता की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं बेटे का उपचार जारी है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

You May Also Like

error: Content is protected !!