दादी के साथ नहाने गई दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

तखतपुर. दादी के साथ नहाने गई दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत होने से गांव में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. यह घटना तखतपुर क्षेत्र के ग्राम गिरधौना की है. ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन कर बच्चियों के शव को बरामद किया गया. घटना की सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के मुताबिक, बच्चियां अपनी दादी के साथ सुबह आठ बजे नहाने के लिए तालाब आई थी. दादी कपड़ा धोकर चली गई और बच्चियां नहाती रही. जब काफी देर तक बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तालाब जाकर देखा. तालाब के किनारे बच्चियों के कपड़े रखे थे लेकिन बच्चियां नहीं थी. अनहोनी की आशंका पर गांव वालों की मदद से तालाब में खोजबीन करने पर बच्चियों के शव को बरामद किया गया. सकरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

You May Also Like

error: Content is protected !!