नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आज दो मजदूर IED की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों मजदूर छोटेडोंगर में संचालित निको जायसवाल लौह अयस्क खदान के जीरो पाइंट में काम कर रहे थे. इसी दौरान लगभग 10 बजे वहां नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसकी जद में आने से वे बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर दिलीप ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा मजदूर हरेन्द्र का इलाज जारी है.
देखें घटना का वीडियो:
नारायणपुर के छोटेडोंगर में संचालित निको जायसवाल लौह अयस्क खदान के जीरो पॉइंट में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए हैं. दोनो घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर… pic.twitter.com/0GWDcH0qOz

