रेंज साइबर थाना की टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

रायपुर. रायपुर रेंज साइबर थाना की टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के बैंक खातों से अलग-अलग राज्यों के 16 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में ठगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली है. रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की धरपकड़ की गई. प्रार्थी उमाकांत वर्मा ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे 50 लाख रुपये की ठगी की गई. इस पर अपराध क्रमांक 17/25 धारा 318(4), 111, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था.

फर्जी कंपनियां और बैंक खातों का जाल

जांच में सामने आया कि आरोपी गोपाल अग्रवाल ने फर्जी कंपनी बनाकर बैंक खातों का संचालन किया और प्रतीक जैन की मदद से पीड़ित से रकम जमा करवाई. इनके बैंक खातों में कई राज्यों के पीड़ितों की रकम जमा होने के प्रमाण मिले हैं.

गिरफ्तार आरोपी:

गोपाल अग्रवाल (उम्र 20 वर्ष) – निवासी खरसिया, रायगढ़, वर्तमान में शंकर नगर, रायपुर
प्रतीक जैन (उम्र 22 वर्ष) – निवासी मितान विहार, दलदल सिवनी, मोवा

You May Also Like

error: Content is protected !!