बिलासपुर. सरजू बगीचा स्थित ज्ञानम पैलेस में कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के वरिस्टजनों द्वारा 17 जनवरी को आयोजित वार्षिक सम्मेलन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के वेलकम और अलग अलग प्रोग्राम को लेकर चर्चा की गई।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन हेतु तैयारी की बैठक ज्ञानम पैलेस मे रखी गई थी। इस बारे में
प्रदेश संगठन सचिव पं सुदेश दुबे साथी ने बताया कि 17 जनवरी रविवार को छत्तीसगढ़ स्तरीय वार्षिक सम्मेलन 11 बजे सरजू बगीचा ज्ञानम पैलेस मे आयोजित की गई है। जिसमे मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेश पान्डेय होगे कार्यक्रम की अध्यक्षता पं शिवमंगल पान्डेय और विशिष्ट अतिथि पं अंजय शुक्ल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर होगे।
इस अवसर पर मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन श्री राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, पं चन्द्रशेखर आजाद निबंध प्रतियोगिता,कोरोना वारियर्स सम्मान, गुरुजनों का सम्मान, वरिष्ठ जन सम्मान,नृत्य प्रतियोगिता, का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।