केंद्रीय मंत्री अमित शाह जांजगीर से लोकसभा चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिला में गुरुवार को बीजेपी नेताओं का कुम्भ लगने जा रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह जांजगीर से लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के वित्त मंत्री और जांजगीर-चाम्पा जिला के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर पहुंचे.वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर के सर्किट हॉउस में कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की. आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश देने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है.

पूर्व सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के साथ प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया. प्रदेश में लूट मचा कर रखा था. अब बीजेपी की सरकार आने के बाद लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजना का सीधा लाभ मिलने लगा है.बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने जांजगीर-चाम्पा जिला मुख्यालय को लोकसभा चुनाव के लिए जनता से सीधे संवाद के लिए चुना है. जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पहली बार आगमन हो रहा है. आयोजन को सफल बनाने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं उत्साह से जुटे हुए हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!