विश्व पर्यटन दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने ‘ट्रैवल फॉर लाइफ’ मेट्रो ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी

नई दिल्ली. दिल्ली के स्मार्ट सिटी के द्वारका सेक्टर 21 में स्पेशल मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रवाना किया. अब यह मेट्रो ट्रेन लोगों को ‘ट्रैवल फॉर लाइफ’ का संदेश देगी. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी नोएडा और द्वारका सेक्टर 21 व वैशाली से द्वारका सेक्टर 21 ब्लू लाइन मेट्रो पर सबसे ज्यादा लोग सफर करते हैं.केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ट्रेवल फार लाइफ मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को द्वारका सेक्टर 21 से रवाना किया. पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से मिशन लाइफ के नाम के तहत ​यह एक स्थायी पहल है. इसके पीछे डीएमआरसी का मकसद लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता पैदा करना है. साथ ही यात्रा की लोगों की जिंदगी में अहमियत को नये सिरे से परिभाषित करना है.पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मामले में दिल्ली मेट्रो राजधानीवासियों के लिए लाइफ लाइन की तरह है. पिछले दो दशकों के दौरान सिटी ट्रांसपोर्ट के मामले में मेट्रो ने इतनी गहरी जड़े जमा ली है कि इसके न होने पर अपने गंतव्य तक पहुंचना बहुत मुश्किल भरा हो सकता है.  किसी कारण से मेट्रो की रफ्तार किसी दिन थम जाए तो लोग दिल्ली एनसीआर में कहीं आने-जाने का प्लान तक रद्द कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली में मेट्रो सेवा की शुरुआत तत्काली सीएम शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान दिसंबर 2002 में रेड लाइन से हुई थी. दिल्ली में पहली मेट्रो शाहदरा से रिठाला के बीच चलाई गई थी. उस समय मेट्रो में सफर करने के लिए कुछ दिनों तक लोगों का हुजूम लग गया था.

You May Also Like

error: Content is protected !!