इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस परीक्षा में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को इलाहाबाद के एक सेंटर पर सुबह की पाली में छात्रों को हिंदी पेपर की जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया। अभ्यर्थियों के हंगामे और प्रदर्शन के बाद दोनों परीक्षाएं बाद में निरस्त कर दी गई हैं।आयोग के सचिव ने परीक्षाएं रद्द करने की पुष्टि करते हुए कहा है कि गलत पेपर बांटने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, यूपीपीसीएस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और परीक्षा शुरू होने से पहले इसे स्थगित करने की मांग भी उठी थी, लेकिन सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को इलाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी की बजाए निबंध का पेपर पहली पाली में बांट दिया गया, जिससे नाराज अभ्यर्थीपरीक्षा केंद्र के बाहर निकल आए और नारेबाजी करने लगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस परीक्षा में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को इलाहाबाद के एक सेंटर पर सुबह की पाली में छात्रों को हिंदी पेपर की जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया। अभ्यर्थियों के हंगामे और प्रदर्शन के बाद दोनों परीक्षाएं बाद में निरस्त कर दी गई हैं।आयोग के सचिव ने परीक्षाएं रद्द करने की पुष्टि करते हुए कहा है कि गलत पेपर बांटने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, यूपीपीसीएस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और परीक्षा शुरू होने से पहले इसे स्थगित करने की मांग भी उठी थी, लेकिन सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को इलाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी की बजाए निबंध का पेपर पहली पाली में बांट दिया गया, जिससे नाराज अभ्यर्थीपरीक्षा केंद्र के बाहर निकल आए और नारेबाजी करने लगे।