बिलासपुर. सोमवार को उसलापुर गुड्स शेड वेलफेयर ट्रक ओनर एसोसिएशन व न्यू बिलासपुर ट्रक ओनर एशोसिएशन के सभी सदस्य व साथियों द्वारा रेलवे प्रतिनिधि मंडल के DCM से मुलाकात की और उसलापुर रेक पॉइंट पुनः संचालित करने व विभिन्न विषयो पर चर्चा कर अपनी अन्य माँगों को रखा।
इस दौरान महावीर सिंग,ईश्वर सिंह चंदेल,बलजीत सिंह, राजू नाज, दिलदार सिंग, जीत सिंग, डब्बू राना, राशिदभाई, शमीम अली और धीरज यादव
व बडी संख्या में सदस्य मौजूद थे।



