वीडियो- चाइल्ड लाइन की टीम स्लम एरिया में बच्चों को जागरूक कर रेल यात्रियों को कर रही आउटरीच.

बिलासपुर.चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा शहर के स्लम एरिया में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। खासकर बच्चों को गुड टच और बैड टच से रूबरू कराना तो वही हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देना। इसके अलावा रेल यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें आउटरीच किया गया।

समर्पित संस्था के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना रेलवे चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा उसलापुर स्लम बस्ती व उसलापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन के टीम के द्वारा प्लेटफार्म में आउटरीच किया गया व यात्रियों को 1098 के बारे में जानकारी दी गई।केंद्र समन्वयक अलका फॉक ने बताया की स्लम बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया साथ ही बच्चो को उनके अधिकारो एवं उनके सामने आने वाले समस्याओ के बारे मे जानकारी से अवगत कराया गया।

रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा स्लम बस्ती मे बच्चो को निशुल्क टोल फ्री नम्बर 1098 के उद्देश्य के बारे मे बताया गया कि 0 से 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चो जो शोषित पीड़ित गुमशुदा अनाथ बेसहारा आदि वे बच्चे जिसे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है या भिक्षावृत्ति करते हो ऐसे बच्चे दिखे तो आप 1098 मे फोन कर सहायता ले सकते है। बच्चो को फेसबूक, इंस्टाग्राम के प्रति जागरूक, गुड टच व बेड टच के बारे मे दी गई।

ये निभा रहे जिम्मेदारी.

रेलवे चाइल्ड लाइन बाल सुरक्षा एवं संरक्षण पर कार्य कर रही है। अभी तक अनेक बच्चो को आश्रय एवं संरक्षण दिलाने में सफल रही। इस प्रकिया में समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा परियोजना संचालक नाजनीन अली केंद्र समन्वयक अलका फॉक, काउंसलर अमित मरावी ,टीम मेम्बर आभास,उपासना,नितेश,गुलापा,गीता,संतोष,आकांक्षा, मनीषा, आनंद की महत्वपूर्ण निभा रहे हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!