वीडियो: मेन रोड़ पर कांग्रेस नेता ने बेटा,भाई और अन्य के साथ मिलकर इंजीनियर को कुटा, काउंटर रिपोर्ट दर्ज.

बिलासपुर. पुराने विवाद को लेकर पुराना बस स्टैंड निवासी दो परिवार आपस में भिड़ गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक कांग्रेस नेता अपने पुत्र,भाई और कुछ लोगों के साथ मिलकर इंजीनियर से झूमा झपटी कर मारपीट कर रहा है पीड़ित इंजीनियर का आरोप है कि तारबहार पुलिस ने एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर मारपीट करने वाले कांग्रेसी नेता और उसके साथियों पर मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है इधर पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर मामला जांच में लिया है।https://youtube.com/shorts/JJDMVbc9GtI?si=xwfpgW5QLrSNj_-Eपुराना बस स्टैंड निराला नगर निवासी पेशे से इंजीनियर गिरीश पाण्डेय की 19 दिसंबर की दोपहर कांग्रेस नेता श्याम कश्यप उसके पुत्र शिशिर कश्यप और भाई राजकुमार कश्यप व अन्य लोगों ने पिटाई कर दी। तारबहार थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार इंजीनियर पाण्डेय घर में कुछ कर्मचारियों के साथ काम की बात कर रहे थे। इसी बीच कांग्रेस नेता श्याम कश्यप उसके पुत्र शिशिर कश्यप और भाई राजकुमार कश्यप व अन्य लोग आए और इंजीनियर को जान से मारने की धमकीं देकर उसकी पिटाई कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर तीन लोग मिलकर इंजीनियर पाण्डेय से झूमा झटकी करते नजर आ रहे हैं। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने तारबहार में अपनी अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर इंजीनियर ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि एमएलसी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मारपीट करने वालों पर गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज नहीं किया है।वहीं टीआई जेपी गुप्ता का कहना है कि दोनों पक्षों का पुराना कोई जमीन विवाद है जिसके चलते मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर अपराध दर्ज किया गया है इंजीनियर का लगाया गया आरोप सरासर गलत है मामले की जांच की जा रही है।एफआईआर के अनुसार.इंजीनियर ने कहा,शहर में गुंडा तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है.इस घटना से आहात इंजीनियर गिरीश पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि,कांग्रेस के पूर्व निष्कासित नेता श्याम कश्यप उसके पुत्र शिशिर कश्यप और भाई राजकुमार कश्यप ने अपने साथियों के साथ पुराना बस स्टैंड के पास राजा होटल के सामने सीएमडी कॉलेज के रिटायर्ड और दिवंगत नेता के घर में घुस कर कल उनके पुत्र गिरीश कुमार से जब वो निगम के अधिकारियों और कुछ अन्य कर्मचारियों से पेंटिंग बातचीत कर रहे थे तब सबके सामने चाकू, पत्थर से मारपीट कर आसपास के इलाके में गुंडागर्दी कर दशहत फैलाने के उद्देश्य से मारपीट कर घायल किया। जिसकी रिपोर्ट तार बहार थाने में की गई। इसके पहले भी कांग्रेस के स्वयंभू नेता श्याम कश्यप और उसके पुत्र शिशिर कश्यप अपने गुंडे साथियों के साथ ने प्रोफेसर पांडे जी के यहां जनवरी ने घर घुस कर तोड़ फोड़ की थी और घर का सामन उठा कर ले गए थे। पुलिस ने भी अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही न कर मामला रफा दफा करने मामूली धारा लगाई। जो FIR हुई वो मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से नहीं है। अपराध गंभीर धारा के अंतर्गत दर्ज होना चाहिए था। घटना का सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की वही इस घटना को लेकर कश्यप परिवार से उनका पक्ष जानने संपर्क नहीं हो पाया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!