वीडियो-कड़ी धूप में लॉक डाउन का जायजा लेने निकले डीएम उबले, दाऊ जी राज में युवक का मोबाइल पटक जड़ दिया तमाचा..

सूरजपुर. जिले में लॉकडाउन मे सख्ती बरतने कलेक्टर रणवीर शर्मा को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। इस दौरान कलेक्टर ने बेवजह घूम रहे किसी को डांट डपट लगाई तो किसी पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब दाऊ जी राज में कलेक्टर एक युवक पर पिल पड़े और आव देखा न ताव उसका मोबाइल जमीन पर पटक कर गाल पर चांटा रसीद कर दिया इससे भी कलेक्टर का दिल नही भरा तो उक्त युवक के खिलाफ थाने में रपट दर्ज कराने से भी कलेक्टर नही चुके।

कोरोना वायरस के दूसरी लहर में लॉक डाउन की सख्ती को लेकर इस बार कलेक्टर रणवीर शर्मा की मोबाइल पटक चांटा मार तस्वीर सामने आई है। जिले के लॉक डाउन का जायजा लेने सड़क पर उतरे कलेक्टर के सामने दाऊ जी के राज में एक युवक का बस इतना सा गुनाह था कि कलेक्टर द्वारा किस वजह से घर से बाहर निकले हो के सवाल पर युवक उन्हें अपना मोबाइल दिखाने लगा। जिस देख हो सकता था कि कलेक्टर को उनके सवाल का जवाब भी मिल जाता। लेकिन तेज धूप में सड़क पर आए कलेक्टर इतने आग बबूला हो कि आव देखा न ताव युवक का मोबाइल फोन रोड़ पर पटक कर उसे एक चांटा जड़ा,डंडे से पिटवाया और पुलिस वालों को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी दे डाला। सूरजपुर की सड़कों पर हुए इस वाकये का कुछ वीडियो सामने आ रहा है जिसमें कलेक्टर शर्मा अलग अलग किरदार में नजर आ रहे हैं।

एफआईआर तक तो ठीक था लेकिन किसी का फोन पटक कर उसे झापड़ रसीद करने की बात वो भी कलेक्टर के हाथ जरा समझ से परे है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि जो कुछ हुआ वो भी कलेक्टर साहब से, जबकि पुलिस वाले चौक चौराहे पर डटे अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!