वीडियो- ईमानदारी से किये गये कार्यों से पुलिस की बनती है बेहतर छवि- डीजीपी अवस्थी..

रायपुर. पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कैसी कार्रवाई करती है, इससे ही नागरिकों के बीच पुलिस की छवि बनती है। अक्सर पुलिस की छवि समाज में नकारात्मक रहती है लेकिन पुलिसकर्मी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें तो किये गये कार्यों को समाज में सराहना जरूर मिलती है। उक्त बातें डीजीपी डीएम अवस्थी ने इंद्रधनुष सम्मान समारोह के दौरान कहीं। कार्यक्रम में प्रदेशभर के 72 पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार करने पर बलौदाबाजार-भाटापारा, चार साल के गुम बालक को शीघ्र पतासाजी कर परिजनों के सुपुर्द करने पर एवं तीन वर्षीय बालिक के साथ रेप का प्रयास करने के आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार करने पर दुर्ग, 7 घंटे के अंदर लूट के आरोपियों को पकड़ने पर रायपुर, महिला संबंधी अपराध की विवेचना शीघ्र पूर्ण कर न्यायालय में चालान पेश करने पर रायगढ़, कोरिया एवं सरगुजा, एटीएम फ्राड के अंतर्राज्जीय आरोपियों को गिरफ्तार करने पर बस्तर जिले के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वर्चुअल समारोह में दुर्ग, कोरिया, रायगढ़, बलौदाबाजार, बालौद, सरगुजा, बस्तर, रायपुर के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

You May Also Like

error: Content is protected !!