दंतेवाड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे बुलेट में सवार पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से ग्राम मारजूम 65 कि.मी. दूर की गांव में पहुुंचने के लिए आज तक सड़क मौजूद नही थी। पहली बार इस गांव को मुख्य धारा से जोडने के लिए चिकपाल से मारजूम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
06 कि.मी.लंबी सड़क पर एसपी सिध्दार्थ तिवारी अति संवेदनशील ग्राम मारजूम पहुंच कर उक्त सड़क का निर्माण का कामकाज नाप रहे है। उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को शीध्र-अतिशीध्र निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित दिया.
पहली बार एम्बुलेंस इस सड़क पर.
बताया जा रहा है कि मुरूम सड़क बनने से आजादी के बाद पहली बार एम्बुलेंस ग्राम मारजूम पहुंच पाई है और लोगों को आवागमन मे सुविधा हो रही है। एसपी के द्वारा निर्माण कार्य सुरक्षा में लगे जवानों का उत्साहवर्धन किया गया।