कांकेर. राज्य के भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपचुनाव के चुनावी मैदान में बीजेपी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर झारखंड में एक रेप के गंभीर मामले में लगे आरोप के बाद सियासत गर्मा गई है तो इधर बीजेपी नेता नेताम समेत अन्य चार के घर मंगलवार की सुबह जिला पुलिस की टीम के साथ झारखंड की पुलिस ने नोटिस तामील करने पहुंची। पुलिस को ब्रम्हानंद नेताम तो नही मिले जिसके बाद उनके बेटे को नोटिस थमाया गया वही अन्य तीन को भी नोटिस देकर कोतवाली थाने बयान के लिए हाजिर होने कहा गया है।
मालूम हो कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की टिकिट से अपनी किस्मत आजमा रहे ब्रम्हानंद नेताम पर झारखंड के जमशेदपुर में थाना टेल्को जिला पूर्वीसिंह भूमि में रेप के मामले का आरोप लगने के बाद प्रदेश की सियासी समीकरण उथल पुथल हो गया है। इस मामले का बोतल से जिन्न बाहर आने के बाद विपक्ष के बीजेपी पार्टी की फजीहत हो रही है।
बीजेपी नेता ब्रम्हानंद नेताम समेत नरेश सोनी,दीपांकर, दीपक और केशव पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगा है।
मंगलवार की सुबह कोतवाली टीआई शरद दुबे व उनके स्टाफ के साथ झारखंड पुलिस की एक टीम ने सभी आरोपियों के घर पर दस्तक दी, बीजेपी नेता नेताम के चारामा स्थित घर मे उनका बेटा पुलिकित नेताम मिला जिसे पुलिस ने नोटिस देकर तामिली की,नरेश सोनी की पत्नी व केशव के पिता को पुलिस ने नोटिस थमाया है वही दीपांकर के पिता ने नोटिस लेने से इंकार किया तो पुलिस ने उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। ‘OMG NEWS’ कोतवाली टीआई दुबे ने बताया कि चारो आरोपियों के घर नोटिस देकर मंगलवार को थाने में उपस्थित होने कहा गया है जिसके बाद सभी से झारखंड पुलिस पूछताछ कर बयान दर्ज करेगी।
कांग्रेस की साजिश.नेताम.
इधर दूसरी ओर इस सियासी बवाल के बाद ब्रह्मानंद नेताम ने इस मामले को कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं मीडिया में आए बयान के मुताबिक उनका कहना है कि वे कभी जमशेदपुर गए ही नहीं है। कांग्रेस ने मेरे चरित्र पर दाग लगाने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा है। उपचुनाव में सामने अपनी हार को देख साजिश रचकर मुझे बदनाम किया जा रहा है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने कहा.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध क्रमांक 84/2019 में 15 मई 2019 को पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। कांग्रेस ने खुलासा किया कि पीड़िता ने एक डायरी में गैंगरेप के सभी आरोपियों के नाम लिखकर रखे थे। इस मामले में झारखंड पुलिस ने छतीसगढ़ से संबंध रखने वाले शीतल उर्फ सपना महतो, सुरेंद्र सिन्हा को महासमुंद से 2019 में ही गिरफ्तार किया था। ब्रह्मानंद नेताम का नाम पुलिस के द्वारा पेश चालान में भी शामिल है।
6 दिन बाद उपचुनाव.
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। यह सीट पिछले महीने कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से खाली हुई है। भारत निर्वाचन आयोग ने 5 नवंबर को इस चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। यह चुनाव गुजरात चुनाव के साथ ही कराया जाएगा। इसका परिणाम भी गुजरात-हिमाचल के परिणामों के साथ आएगा।