बिलासपुर. शांता फाउंडेशन के तत्वावधान में लखीराम आडिटोरियम में कोरोना योध्दा सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ कर्मियों, समाज सेवी संस्था, पुलिस प्रशासन और पत्रकार बंधुओं का मान बढ़ा उन्हें सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉक्टर बीआर नंदा (अस्पताल अधीक्षक राज्य मानसिक अस्पताल सेंदरी),विशिष्ट अतिथि उमेश कश्यप (एडिशनल एसपी सिटी),डॉक्टर शिल्पा कौशिक (कृषि वैज्ञानिक विषय वस्तु विशेषज्ञ) और अध्यक्षता प्रिंस भाटिया (चेयरमैन फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी) ने शिरकत की.
कायर्क्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद राज्य गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आयोजन को आगे बढ़ाया गया। मंचासीन सभी अथितियों ने देश मे आए फस्ट और सेकेंड कोरोना के भयावह मंजर को याद किया और इस दौरान स्वास्थ कर्मियों, समाज सेवी संस्था, पुलिस प्रशासन और पत्रकार बंधुओं के द्वारा अलग अलग फील्ड में किए गए कार्यों की सराहना की वही सभी ने एक स्वर में कहा कि अभी भी खतरा टला नही है खुद के साथ अपने परिवार और दूसरों की सुरक्षा करे और शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा पालन करें। शांता फाउंडेशन ने पंजाबी मानव सेवा समिति,साई भंडारा सेवा कल्याण सेवा समिति रेलवे,सुमित फाउंडेशन, टीम मानवता, पुनः हरियाली,द विजडम फाउंडेशन, रोटरी क्लब के मेम्बर्स,स्पॉट ब्लड डोनर ग्रुप के साथ पत्रकारों समेत करीब 145 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।