मुंगेली.पुलिस कप्तान की टीम ने नए साल का तोहफा स्वरुप जिलेवासियों को उनके गुम हो चुके मोबाइल फोन की रिकवरी कर वापस दिया है। पुलिस के द्वारा करीब 14.50 लाख के 120 पीस मोबाइल फोन बांटे गए हैं जिसे पाकर लोगो के चेहरे में खुशी देखी गई वही एसपी ने सभी को साइबर क्राइम से बचने एक बुकलेट भी दिया है ताकि साइबर अपराध से बचने आमजन जागरूक हो सके।
एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाईल वापसी का कार्यक्रम रखा गया। जिसका मूल उद्देश्य पुलिस के प्रति आमजन की विश्वसनीयता को बनाए रखना। एसपी चंद्र मोहन सिंह के द्वारा जिले में गुम हुए मोबाईल की खोजबीन के लिए साईबर सेल के नेतृत्व में 4 विशेष टीम का गठन कर गुम मोबाईल खोजने विशेष अभियान चलाया गया था।
अभियान में विशेष टीम के द्वारा राज्य के दीगर जिलों रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, जांजगीर-चांपा से कुल 120 नग मोबाइल कीमती 14.50 लाख रूपये रिकवर किया गया है। जिसे एसपी चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा मोबाईल मालिकों को वापस किया गया।
इनकी भूमिका रही महत्त्वपूर्ण.
मोबाईल रिकवरी के इस अभियान में विशेष टीम में गठित सदस्यों उपनिरीक्षक सत्यम सिंह चौहान, सउनि दिवाकर सिंह, प्रधान आरक्षक रवि जांगड़े, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक अब्दुल रियाज, आरक्षक रामकिशोर कश्यप, आरक्षक रवि प्रकाश डाहिरे, आरक्षक तीजराम यादव, आरक्षक परमेश्वर जांगड़े, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, आरक्षक हेमसिंह ठाकुर, आरक्षक राजू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।