बिलासपुर. शहर के प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने सिविल लाइन थाने का विजिट किया और कुछ देर पुलिस स्टाफ के साथ बिताया,बच्चों की टीम को देखकर राहगीर भी अचंभित हो गए कि आखिर थाने में हो क्या रहा है।जब पता चला कि पुलिस अंकल से बच्चे मेल -मुलाकात करने आए हैं तो यह नजारा देख सभी ने खुशी जाहिर की.
सिविल लाइन थाने में बच्चों ने कुछ देर बिताया और पुलिस अंकल से मिले,अपने टीचर्स के साथ थाने आए बच्चों ने करीब से पुलिस अंकल को जाना और थाना परिसर को अपना प्लेग्राउंड बनाया।
टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि एसआई मनोज नायक के साथ अन्य थाना स्टाफ ने बच्चों को बताया कि थाना और वहां का कामकाज क्या होता है।
बच्चों ने देखा पुलिस की एक्टिविटी.
सुबह करीब 10 बजे थाने आए बच्चों ने पुलिस की दिनचर्या को जाना थाने में बच्चों का हाथ मिला कर वेलकम किया गया फिर एक एक कर सभी का नाम पूछा उनकी हॉबी पूछी गई। एसआई नायक व उनकी टीम ने बच्चों से बात कर उन्हें बताया कि पुलिस दोस्त होती है सभी अच्छे लोगों की सुरक्षा करती है तो बुरे लोगों को पकड़ती है। बच्चे इतने कंफर्टेबल थे कि थाने में ही खेलने लगे फिर बच्चों को टॉफी देकर सिविल लाइन पुलिस स्टाफ ने विदा किया।