महासमुंद। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है. तीन सीटों में से राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे. वहीं महासमुंद लोकसभा में मतदान शुरू होने से पहले आदर्श मतदान केंद्र में मतदान करने आए मतदाताओं पर पुष्पवर्षा की गई और तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट शामिल हैं. यहां 17 लाख से अधिक मतदाता हैं. वोटिंग के लिए कुल 2147 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में महासमुंद लोकसभा में मतदान प्रतिशत 74.51% रहा.
कुल मतदाता- 17,62,477
पुरुष मतदाता-8,66,670
महिला मतदाता- 8,95,773
थर्ड जेंडर- 34
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 48,786
दिव्यांग मतदाता – 17,383