शाबास: इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप चंडीगढ़ में IPS गुप्ता संग परिहार ने लहराया राज्य का परचम,टीम 12 ने भी निभाई अपनी भूमिका.

रायपुर.चंडीगढ़ में आयोजित एक हफ्ते के 15वी आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में राज्य की पुलिस टीम ने प्रदेश के नाम का परचम लहराया है। दो युवा आईपीएस व राजपत्रित अधिकारियों ने अपने अलग अलग तरीके से खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पंजाब मे 15 वी आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप का 20 से 26 फरवरी तक आयोजन किया गया है। इस प्रतिस्पर्धा मे देश के सभी राज्यों एवं सेंट्रल पारा मिलिट्री के कुल 38 यूनिट्स प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ पुलिस टीम से सरगुजा जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता सूरज सिंह परिहार (आईपीएस) और डीएसपी अंजली येरवारा ने भाग लिया। श्रीमती भावना गुप्ता ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया और अपनी सह खिलाडी अंजली येरवारा के साथ महिला डबल चैंपियनशिप मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल एवं मिक्स्ड डबल चैंपियनशिप मे ब्रोंज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका दर्ज करा राज्य का मान बढ़ाया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस से ये हुए शामिल.

आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य पुलिस, पैरा मिलिट्री, IB सहित कुल 38 टीम ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस से 2 आईपीएस, 1 एडिशनल एसपी, 6 डीएसपी,1 इंस्पेक्टर, 1 एसआई, 2 प्रधान आरक्षक, 1 आरक्षक कुल 14 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। एसपी सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता ने 2 गोल्ड एवं श्रीमती अंजली येरेवार डीएसपी को 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल मिला है। इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स (राजपत्रित अधिकारी) बैडमिंटन में श्रीमती भावना गुप्ता व कमांडेंट सूरज सिंह परिहार ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है वही एडिशनल एसपी ओपी शर्मा,डीएसपी रमेश येरेवार, राजू गुप्ता, आशीष शुक्ला, पीडी अंचल,अनूप लकड़ा, टीआई वीरेंद्र चंद्रा, एसआई युवराज असतकर, प्रधान आरक्षक संजीव सोनकर, देव पैकरा, आरक्षक आदित्य प्रजापति ने अपनी हिस्सेदारी निभाई, 26 फरवरी रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।

आईपीएस गुप्ता का चौथा गोल्ड.

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में आईपीएस भावना गुप्ता ने इतिहास रचा है। पुलिस गेम्स के बैडमिंटन वुमेन सिंगल में भावना गुप्ता ने गोल्ड जीता मालूम हो कि इससे पहले भावना गुप्ता मिक्सड डबल्स में भी ब्राउंज जीत चुकी है वही सिग्लस में चार गोल्ड और 2017 में कोच्चि, दिल्ली सोलन में गोल्ड जीत चुकी है, आईपीएस गुप्ता ने चंडीगढ में चौथा गोल्ड अपने नाम किया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!