शाबास: कबीर नगर थाना डायल 112 के टाइगर, फंदे पर झूली महिला की जान बचा दिया नया जीवन.

रायपुर. गुरुवार को कबीर नगर थाना इलाके में एक महिला ने अज्ञात कारण से अपनी जीवन लीला समाप्त करने फांसी पर झूल गई थी। इस घटना की जानकारी जैसे ही कबीर नगर थाना प्रभारी को मिली उन्होंने बिना देर किए डायल 112 के स्टाफ से संपर्क किया तो पता चला कि थाने का आरक्षक और गाड़ी चालक के साथ मौके पर पहुंच महिला को फंदे से उतार उपचार के लिए अस्पताल रवाना हो चुका था।

मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को कबीर नगर थाने के डायल 112 टाइगर 1 के स्टाफ आरक्षक मनहरन नाथ और चालक राम कुमार साहू तत्परता से ग्राम बीएसयुपी कॉलोनी निवासी एक महिला की जान बचाई जा सकी। कबीर नगर थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि एसएसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा किसी भी मामले पर टाइट पुलिसिंग रखने के निर्देश का ही यह नजीता है कि महिला चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने झूल गई थी। घटना की खबर लगते ही डायल 112 स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुंच कर फंदा काटा और महिला को नीचे उतार बिना देर किए एम्स के लिए रवाना हो गए जिसके फलस्वरूप महिला की जान बचाई जा सकी।

You May Also Like

error: Content is protected !!