WhatsApp ला रहा है ये अहम फीचर, झट से पकड़ी जाएगी Fake News..

पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप मैसेज की अफवाहों के चलते देश के कई हिस्‍सों में भीड़ द्वारा मारे जाने की कई घटनाएं सामने आयी. झारखंड, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश में भी अफवाहों के चलते भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली. फर्जी वॉट्सऐप मैसेज के चलते एक साल में 29 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. महज शक के आधार पर भीड़ ने 29 लोगों को मार दिया. ऐप से बढ़ती अफवाहों और फेक न्यूज़ को मद्देनज़र रखते हुए वॉट्सऐप अपनी ऐप में एक नए फीचर ‘Suspicious Link Detection’ पर काम कर रहा है. इस नए फीचर के ज़रिए ये पता लगाया जा सकेगा कि जो भी लिंक शेयर की जा रही है, वह वैलिड सोर्स से आ रही है या नहीं.

You May Also Like

error: Content is protected !!