Open vs Full Face Helmet: मार्केट में फुलफेस हेलमेट से लेकर ओपन फेस हेलमेट आसानी से उपलब्ध हैं, चूंकि गर्मियां शुरू हो गई हैं तो ओपन फेस हेलमेट खरीदना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इसमें हवा आसानी से आपके फेस और सिर पर आसानी लगती है और आपको गर्मी नहीं लगती. लेकिन क्या ओपन फेस हेलमेट सेफ होते हैं या फिर फुल सेफ हेलमेट ही खरीदना फायदेमंद है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…
ओपन फेस हेलमेट
- ओपन फेस हेलमेट का डिजाइन इस तरह से होता है कि आपका चेहरा खुला रहता है,
- हेलमेट पहने इंसान को सांस लेने और बातचीत करने में आसानी होती है.
- आपके सिर के ऊपरी हिस्से को सेफ रखता है, लेकिन चेहरे और जबड़े को पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दे पाता है.
- अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो चोट लगने पर आपके दांत टूटने या जबड़े की हड्डी टूटने का खतरा बना रहता है.
- यह फुल फेस हेलमेट में हल्का होने के साथ ही पहनने में आरामदायक होता है.
फुल फेस हेलमेट
- इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे आपका पूरा चेहरा ढक जाता है.
- इससे आपके सिर और चेहरे को ज्यादा सेफ्टी मिलती है.
- सिर के ऊपरी हिस्से के साथ-साथ चेहरे और जबड़े को भी सेफ रखता है.
- अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो चेहरे पर चोट लगने, दांत टूटने या फिर जबड़े की हड्डी टूटने का खतरा कम होता है.
- यह ओपन हेलमेट की तुलना में थोड़ा भारी होता है और कुछ लोगों को इसे पहनने में असहज लग सकता है.
कौन सा हेलमेट चुनना चाहिए?
अगर आपकी प्राथमिकता सुरक्षा है, तो फुल फेस हेलमेट सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह ओपन हेलमेट की तुलना में सिर और चेहरे दोनों को ज्यादा सुरक्षा देता है. इसलिए अच्छी सुरक्षा चाहिए तो फुल फेस हेलमेट खरीदना बेहतर रहेगा. ओपन फेस हेलमेट हल्का और आरामदायक होता है.
नोट: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के लिए है. हेलमेट की सेफ्टी के लिए एक अच्छे ऑटो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.