अर्जुन कपूर ने किसके नाम का टैटू बनवाया, हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोज का एक ग्रूप शेयर किया

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में नजर आए थे. इस फिल्म में वो विलेन की भूमिका में थे. फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोज का एक ग्रूप शेयर किया हैं. इस फोटोज में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने कंधे पर टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं.

इन फोटोज को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड थे, ये जानने के लिए की ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने किसके नाम का टैटू बनवाया हैं. फोटोज में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को शर्टलेस देखा जा सकता है. वहीं उनके टैटू आर्टिस्ट एक्टर के टैटू को शेड देते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने कंधे पर ‘रब राखा’ लिखावाया है. जिसका अर्थ ऊपर वाला हमेशा आपके साथ है आपकी रक्षा के लिए ये होता है. 

इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कैप्शन में लिखा कि- रब राखा- भगवान तुम्हारे साथ रहे. मेरी मां हमेशा यही कहती थी. अच्छे और बुरे समय में भी. आज भी ऐसा लगता है कि वह मेरे साथ हैं. मुझे रास्ता दिखा रही हैं. मुझे पर नजर रखे हुई हैं. जिस दिन सिंघम अगेन रिलीज हुई थी उसी शाम मैंने यह टैटू गुदवाया था, अब मैं एक नए चैप्टर पर खड़ा हूं मुझे लगता है कि आपने मुझे वापस पा लिया है. जो मुझे याद दिलाता है कि ब्रह्मांड की एक योजना है. मुझे आस्था सिखाने के लिए धन्यवाद मां. 

बता दें कि इसपर यूजर्स के जमकर कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, सबसे पहले तो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा- अर्जुन कपूर की तारीफ की है. वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बात है सर दिल की बात लिख दी. वहीं तीसरे फैन ने कहा- जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई बता दें कि अर्जुन कपूर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है.

You May Also Like

error: Content is protected !!