‘बजरंग यादव’
बिलासपुर. पिछले कुछ दिनों से मानसून की दस्तक के साथ शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी में पानी का फ्लो जरा बढ़ा है। जीपीएम के साथ आसपास के क्षेत्रों में बारिश की वजह से रपटा पर बहाव में तेजी आई है मौसम विभाग के अनुसार अगर इस बार मानसून अपने पूरे शबाब पर रहा तो शहरवासी अरपा नदी को पूर्ण श्रृंगार किए एक बार फिर देख पाएंगे।
पानी को तरसती अरपा को बरसात की पहली सौगात मिली है शहर की जीवनरेखा अरपा नदी गुरुवार को अपना पहला श्रृंगार करती हुई नजर आई ऊपरी इलाको में बारिश के चलते महीनों बाद जीवन रेखा अरपा में पानी का बहाव आया और आने वाले दिनों में अरपा का पूर्ण श्रृंगार शहरवासियों को देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इस बार 101% बारिश की संभावना है जिसमे अरपा नदी अपने पूर्ण रूप में नजर आने की उम्मीद है वही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अरपा में उफान के चलते अरपा विकास प्राधिकरण के कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो सकता है।