गांजा तस्करों के पकड़े जाने के 15 घंटे के भीतर पेडलर को ढाई लाख के गांजा के साथ देवभोग पुलिस ने पकड़ ली

देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि आधी रात को सूचना मिलने पर वे बल समेत चेक पोस्ट के लिए रवाना हुए. यहां जांच में प्लास्टिक बोरी में 25 किलो गांजा बरामद हुआ. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपी में से एक पूर्व में भी ओडिशा में गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है.

क्या रात को चेकिंग नहीं करती ओडिशा पुलिस

खुटगांव चेक पोस्ट से ठीक 100 मीटर बाद ओडिशा सीमा में कालाहांडी पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया हुआ है. दिन भर ओडिशा पुलिस इतनी सख्ती से जांच करती है कि उससे आवाजाही करने वालों को परेशानी के बाद भी सहयोग करना पड़ता है. लगातार दो रात से गांजा लेकर तस्कर और पेडलर इसी चेक पोस्ट से गुजर गए. ऐसे में कालाहांडी पुलिस की जांच पर सवाल खड़ा हो रहा है.

You May Also Like

error: Content is protected !!