बिलासपुर. एनटीपीसी सीपत में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में नगर परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के उपरांत , क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, देव व्रत मिश्रा की उपस्थिति में एनटीपीसी सीपत के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान की तरफ़ से एक नुक्कड़ नाटक पेश कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री प्रजापति ने इस वर्ष की थीम ‘‘पृथ्वी – सिर्फ एक” पर अपनी वक्तव्य देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), रमानाथ पुजारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं अन्य सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, संगवारी महिला समिति के पदाधिकारिगण, बालिका सशक्तिकरण अभियान के प्रतिभागी बालिकाएँ व वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
तत्पश्चात डी टाइप एरिया एवं कार्यपालक संघ कार्यालय परिसर में वृहद पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस वित्त वर्ष में एनटीपीसी सीपत का 1 लाख से अधिक पौधा रोपण का लक्ष्य है, जिसमें से 94 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए जायेंगे। मियावाकी पौधरोपण की जापानी तकनीक है, जिसमें कम जगह में घने जंगल तैयार किए जा सकते है,
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पर्यावरण प्रबंधन विभाग के सौजन्य से किया गया, जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति ने इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम की घोषणा कर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. एम मुथुरमन, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।