बढ़ते एआई के रेस में हमने एआई एंकर तो देख ही लिया. अब एआई की दुनिया में एआई इंजीनियर डेविन ने एंट्री मारी है. दरअसल अभी तक के आए रिर्पोट के मुताबिक यह एआई इंजीनियर हर एक काम कर सकता है, जो रियल दुनिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते हैं. आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि हाल ही में एक आइरिस नाम की एआई टीचर को केरल के स्कूल में शोकेस किया गया जहां एआई टीचर आइरिस बच्चों से हाथ मिलाते नजर आई थी. आइए विस्तार से बताते है एआई इंजीनियर डेविन के बारे में.
यह एक सुपर स्किल AI इंजीनियर है. अब ऐसे में सवाल आता है कि क्या यह इंसानों की नौकरियों को खत्म कर देगा? ऐसा नहीं है कि यह टीम के साथ मिलकर काम करेगा और इंसानी इंजीनियर की मदद करेगा. हालांकि जरूरत पड़ने पर यह पूरे प्रोग्राम का काम भी अकेले कर सकेगा.
बिना थके कर सकता है अपने साथियों की मदद
कंपनी ने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा कि यह बिना थके अपने साथियों की मदद कर सकता है. साथ ही यह कठिन समस्याओं को भी हल करने में मदद कर सकता है. यह कई महत्वकांक्षी लक्ष्य को पाने में मदद कर सकता है. मेकर्स ने कहा कि AI Agent, जिसका नाम Devin है. इसने इंजीनियरिंग इंटरव्यू को पास कर लिया है, जो एक जानी-मानी बड़ी कंपनी ने लिया था.
Devin की खासियत
Devin को Cognition Labs ने तैयार किया है जो कि एक एआई स्टार्टअप है. कंपनी का दावा है Devin ने इंजीनियर का प्रैक्टिकल इंटरव्यू पास किया है और इसके अलावा डेविन ने कई एआई कंपनियों के वास्तविक इंटरव्यू भी पास किए हैं. Devin एक डेवलपर्स लेकर एक ब्राउजर तक है.
Devin किसी वेबसाइट को तैयार कर सकता है, किसी एप को डेवलप कर सकता है और किसी साइट की खामी को दूर कर सकता है और खुद ही किसी एआई टूल को भी डेवलप कर सकता है. इसके अलावा यह किसी एआई टूल को ट्रेनिंग भी दे सकता है.
Devin में इनबिल्ट कोड एडिटर है जिसमें यह एआई टूल कोड लिखता है. यह एआई इंजीनियर सॉफ्टवेयर से जुड़े किसी भी जटिल काम को कर सकता है.
दावा है कि यह Devin एंड टू एंड एंक्रिप्शन के साथ किसी एप को डिजाइन कर सकता है. इसके अलावा ऑटोमैटिक बग भी फिक्स कर सकता है, हालांकि फिलहाल Devin को आप ना तो यूज कर सकते हैं और ना ही इसका टेस्ट ले सकते हैं, क्योंकि इसे अभी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है.