रायपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. क्योंकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेगी.

इन ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच
हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22867/22868 – दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग)
- एक अतिरिक्त एसी-3 कोच जोड़ा जाएगा।
- दुर्ग से: 11 अप्रैल 2025 से
- निजामुद्दीन से: 12 अप्रैल 2025 से
बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12855/12856)
- एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा.
- बिलासपुर से: 14 अप्रैल 2025 से
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) से: 15 अप्रैल 2025 से
शिवनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18239/18240 – कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा)
- एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा
- कोरबा से: 14 अप्रैल 2025 से
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) से: 14 अप्रैल 2025 से
जनशताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12070/12069 – गोंदिया-रायगढ़-गोंदिया)
- एक अतिरिक्त चेयरकार कोच जोड़ा जाएगा
- गोंदिया से: 13 अप्रैल 2025 से
- रायगढ़ से: 14 अप्रैल 2025 से

